स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर CM योगी ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां, कहा- 108 का रिस्पांस टाइम कम किया…

सीएम योगी ने आगे कहा कि साल 1977 से 2017 के अंदर कालाजार से 50 हजार बच्चों की जान चली गई थी लेकिन आज प्रदेश में कालाजार को नियंत्रित किया ही गया है साथ में 95 फीसदी बच्चे जो इंसेफिलाइटिस से काल कवलित हो जाते थें, उस बिमारी पर भी लगाम लगाई गई है.

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों को गिनाया. सीएम योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर किसानों, नौजवानों, रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

प्रेस कांफ्रेंस से पहले CM योगी ने 100 दिन के कामों पर बुकलेट जारी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी की जनता-जनार्दन ने आशीर्वाद दिया, हमारी सरकार के सेवा-सुशासन के 100 दिन पूरे होने पर बधाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता से जो वादे किये, उसे पूरा किया है और यही कारण है कि जनता का आशीर्वाद लगातार भाजपा को मिल रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब 37 साल बाद कोई सरकार रिपीट हुई है. बीजेपी ने जनता से जो कहा वो पूरा किया है, लोगों को आज योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्गदर्शन में हमें जीत मिली है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना नियंत्रण में हैं.

Koo App
माँ भारती के अनन्य उपासक, युवाओं के शाश्वत प्रेरणास्रोत, युग प्रवर्तक, भारत के गौरव, युवा संन्यासी श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उन्होंने आधुनिक विश्व को भारत की महान सनातन संस्कृति के उदारवादी, सर्वसमावेशी व लोक-कल्याणकारी स्वरूप से परिचित कराया। Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 4 July 2022

सीएम योगी ने आगे कहा कि साल 1977 से 2017 के अंदर कालाजार से 50 हजार बच्चों की जान चली गई थी लेकिन आज प्रदेश में कालाजार को नियंत्रित किया ही गया है साथ में 95 फीसदी बच्चे जो इंसेफिलाइटिस से काल कवलित हो जाते थें, उस बिमारी पर भी लगाम लगाई गई है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण सप्ताह और संचारी रोग नियंत्रण माह चलाकर संचारी रोगों से लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं.

Related Articles

Back to top button