बाढ़ प्रभावित जिलों का सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, राहत-बचाव तेज करने के दिए निर्देश…

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को गांवों में संचालित राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सर्वेक्षण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बाढ से हुई जनहानि और पशुहानि को देखते हुए प्रभावितों को आपदा सहायता राशि तेजी से वितरित की जाए.

उत्तर प्रदेश के कई जिले भारी बारिश की चपेट में आ चुके हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम योगी ने गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोण्डा, अयोध्या और बाराबंकी जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाको का जायजा लिया और आला अधिकारियों को लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को गांवों में संचालित राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सर्वेक्षण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बाढ से हुई जनहानि और पशुहानि को देखते हुए प्रभावितों को आपदा सहायता राशि तेजी से वितरित की जाए.

उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ राहत सामग्री के पैकेट्स प्रभावित लोगों तक त्वरित गति से वितरित करने को कहा साथ ही राहत और बचाव काम पूरी गति के साथ संचालित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर के 41 गांव, बस्ती के 12 गांव, संतकबीर नगर और अयोध्या के 1-1 गांव, गोण्डा के 24 गांव और बाराबंकी के 19 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, सीएम योगी के निर्देश पर इन इलाकों में शरणालयों की स्थापना, खाद्यान्न सामग्री, लंच पैकेट वितरण व्यवस्था और मेडिकल टीमों की तैनाती कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button