छत्तीसगढ़ के रण में सीएम योगी, एक दिन में धुआंधार चार रैली, बोले-मंदिर भी बना रहे और तारीख भी बता रहे

सीएम योगी ने भानुप्रतापपुर, डोंगरगांव, पंडरिया व कवर्धा में धुआंधार चार रैली कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार से छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में उतर गए। सीएम योगी ने भानुप्रतापपुर, डोंगरगांव, पंडरिया व कवर्धा में धुआंधार चार रैली कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। यहां सात नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है। सीएम ने यूपी व छत्तीसगढ़ के संबंधों को जोड़ा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार उनके निशाने पर रही।

सीएम ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के पार्टनर ने चारा घोटाला किया तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों के दिमाग में इतना गोबर भर गया कि उन्होंने गोबर घोटाला कर 1300 करोड़ रुपये हड़प लिए। छत्तीसगढ़ के लिए 16 लाख आवास आए, लेकिन उसका पता नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस कभी छत्तीसगढ़ नहीं बनाती। इसे बनाने का कार्य श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने किया। भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया है तो संवारेगी भी। 15 वर्ष में डॉ. रमन सिंह ने इसे विकास की इमारत बनाने में सफलता हासिल की, जिसे कांग्रेस ने 5 वर्ष में धूल-धूसरित करने का कार्य किया, इसलिए तैयारी पूरी है और छत्तीसगढ़ में भाजपा जरूरी है। सीएम ने कहा कि जो कहते थे कि हम तारीख नहीं बताते, वे यह जान लें कि रामलला हम आ रहे और 22 जनवरी की तारीख भी बता रहे।

गोबर घोटाले में हड़प लिए 13 सौ करोड़ रुपये
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली जनसभा भानुप्रतापपुर में की। यहां भाजपा उम्मीदवार गौतम उइके के पक्ष में मतदान की अपील की। सीएम ने आह्वान किया कि सभी छत्तीसगढ़वासी कांग्रेस के भ्रष्टाचार को दफन करने का संकल्प लें। सीएम ने कहा कि पहले माइनिंग के भ्रष्टाचार के कारण छत्तीसगढ़ सरकार कटघरे में खड़ी हुई। अब विकास की योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत आ गई। इनके पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया तो इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला किया। गाय का गोबर भी दस रुपये किलो के हिसाब से 13 सौ करोड़ रुपये हड़प लिए। गोबर वहां से खरीदे, जहां गाय थी ही नहीं। गोबर के बदले मिट्टी भरकर भेज दिया था। लालू जी के साथ कांग्रेस का ऐसा गठबंधन हुआ कि चारा गोबर में बदलकर किसानों के हिस्सा का 13 सौ करोड़ डकार दिया। महादेव ऐप के नाम पर 10 लाख लोगों के पैसे हड़पने का नया घोटाला आ रहा है। यहां सांसद मोहन मांडवी भी मौजूद रहे।

कांग्रेस करती है वायदे पर वायदा पर तारीख नहीं बताती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भरत लाल वर्मा व खुज्जी से भाजपा उम्मीदवार गीता घासी के पक्ष में कहा कि यूपी वालों के लिए छत्तीसगढ़ ननिहाल जैसा है। मां कौशल्या की यह जन्मभूमि है। अयोध्या में भगवान का मंदिर बन रहा है। जनवरी में प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से भगवान विराजमान होंगे तो उत्सव छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए। सीएम ने कहा कि कांग्रेस केवल वायदे पर विश्वास करती है। एक फिल्म में डायलॉग था तारीख पर तारीख और कांग्रेस करती है वायदा पर वायदा। हम लोगों को कहते थे कि भाजपा के लोग कहते हैं कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे पर केंद्र में मोदी व यूपी में भाजपा सरकार आई तो हमने जो कहा, करके दिखा दिया। मंदिर भी बना रहे और तारीख भी बता रहे कि 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे, लेकिन कांग्रेस की तारीख नहीं आती। छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संपदा, खनिज, वन, जल संसाधनों के दृष्टि से समृद्धतम क्षेत्रों में है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने पांच वर्ष में इसे बदहाल कर दिया है।

भाजपा आएगी, 18 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराएगी
तीसरी जनसभा योगी आदित्यनाथ की पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में हुई। भाजपा की भावना बोहरा के समर्थन में उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली सुशासन की सरकार पूरे देश को समान रूप से योजनाओं का लाभ दे रही है। कांग्रेस ने देश को आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार, अराजकता दी। कांग्रेस उस समस्या का नाम है, जिससे गरीब, दलित, वंचित, आदिवासी सभी परेशान हैं। कांग्रेस लगातार देश व छत्तीसगढ़ में अव्यवस्था का केंद्र बनी है। सीएम ने कहा कि इनके राज में हर घर से जल नहीं मिला, लेकिन भाजपा का वादा है नल से जल हम देंगे। यूपी में अब तक डेढ़ करोड़ लोगों को हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचा चुके हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार नहीं देना चाहती। प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा 16 लाख आवास छत्तीसगढ़ के लिए थे, पैसा हड़प लिए। आवास नहीं दिए गए। यूपी में हमने 55 लाख गरीबों को आवास दिया है। सरकार आने पर भाजपा 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देगी। गरीब पूछता है कि हमन लोगो को नहीं मिलिस, आपको मिलिस का, नहीं मिलिस न। यह मिले, इसके लिए भाजपा आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button