Ayodhya में बोले CM Yogi- कांग्रेस ने राम जन्मभूमि में ताला लगवाया था, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है….

अयोध्या. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए सियासी दलों के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। बता दें, सीएम आज अयोध्या के बाद गोंड़ा, बाराबंकी, बहराइच में जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे।

अयोध्या. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए सियासी दलों के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। बता दें, सीएम आज अयोध्या के बाद गोंड़ा, बाराबंकी, बहराइच में जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे।

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राम जन्मभूमि में ताला लगवाया था, लेकिन आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, पूरी दुनिया अयोध्या की ओर देख रही है। आज पूरे प्रदेश को बिजली मिल रही है, अयोध्या में 48 हजार गरीबों को आवास मिला है।

सीएम योगी ने कहा आज पूरे प्रदेश को बिजली मिल रही है, हमने बिजली देने में भेदभाव नहीं किया, यूपी की जनता को आज फ्री राशन, फ्री वैक्सीन, फ्री इलाज मिल रहा है, विपक्ष ने वैक्सीन का दुष्प्रचार किया। सपा नहीं चाहती प्रदेश का विकास हो, सपा सरकार में अराजकता का माहौल था, हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के आज कई कार्यक्रम है। सुबह 11.15 बजे इनायतनगर,मिल्कीपुर,अयोध्या में जनसभा है, दोपहर 12.30 बजे आर.डी कालेज बीकापुर अयोध्या में जनसभा करेंगे, 1.45 बजे गौरा, गोण्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही 3 बजे शिवदाह मोड़ बहराइच में PM के साथ जनसभा करेंगे। वहीं शाम 5 बजे कुर्सी बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button