सीएम योगी बोले- ‘सनातन’ धर्म सत्य है, जिसने भी ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी वो मिट गया…

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म सत्य है.शाश्वत है. जिसने भी ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी वो मिट गया.

लखनऊ- देशभर में आज जन्माष्टमी के अवसर पर धूम दिखाई दे रही है. राजधानी लखनऊ में पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. पुलिस लाइन में भव्य जन्माष्टमी कार्यक्रम रखा गया.

जन्माष्टमी कार्यक्रम में सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई है. मथुरा में श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है. धर्म,सत्य-न्याय की स्थापना के लिए जन्म लिया है.

इसी के साथ सनातन धर्म लेकर दिए गए विवादित बयान पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी.सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म सत्य है.शाश्वत है. जिसने भी ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी वो मिट गया. सनातन का अपमान करने वालों का खामियाजा उनके पीढ़ियां को भुगतना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV