BJP के ‘संकल्प पत्र’ पर बोले CM योगी, कहा- “ये चुनावी घोषणा नहीं, संकल्प है…”

सोमवार यानी 15 अप्रैल को यूपी के CM योगी ने अपने पार्टी के संकल्प पत्र - 'मोदी की गारंटी' पर प्रेससवार्ता कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी करके सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। अब जहां, BJP अपने घोषणा पत्र को लेकर पूरे देश भर के अंदर प्रचार-प्रसार कर रहा है तो वहीं, विपक्ष सत्ता में बैठी मोदी सरकार के इन वादों पर हमलावर नजर आ रहा है। इस बीच पार्टी के संकल्प पत्र पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रतिक्रिया सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने घोषणा पत्र नहीं, ‘संकल्प पत्र’ जारी किया है।

दरअसल, सोमवार यानी 15 अप्रैल को यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने अपने पार्टी के संकल्प पत्र – ‘मोदी की गारंटी’ पर प्रेससवार्ता कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने अपने सरकार से जुड़े कामों के साथ ही आगे BJP के तरफ से किये जाने वाले कामों का जिक्र करते हुए पत्रकारों से बातचीत की है। संकल्प पत्र पर बात करते हुए CM योगी ने कहा कि, “हमारा संकल्प पत्र सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए है। ऐसे में हमारी तरफ से जारी किया गया ये पत्र हमारे पार्टी का घोषणा नहीं बल्कि संकल्प है। इस संकल्प पत्र को हमने इस बार होने वाले 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए जारी किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि, “भाजपा ने अपना संकल्प पत्र संविधान दिवस पर जारी किया है। भाजपा के लिए इस देश का युवा, महिला, गरीब और किसान ही प्राथमिकता है। जो मोदी जी का मिशन है हम सबका विजन है। मोदी की गारंटी पर देश की जनता को विश्वास है, जो कि जन विश्वास का प्रतीक भी है। अमृत काल का ये पहला चुनाव आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्पित है। इस देश के हर तबके के लिए मोदी की गारंटी कोई चुनावी वादा नहीं बल्कि एक प्रमाण है। अब पहला चुनाव आने वाला है जिसके परिणाम को लेकर जनता पहले से आश्वस्त है। क्योंकि मोदी की गारंटी पर उनका भरोसा अडिग है।”

Related Articles

Back to top button