सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां जारी, अबकी बार निशाने पर रहे ये बड़े नेता !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव को लेकर तबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. आज सीएम योगी कानपुर व बांदा में दो जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम ने पहले कानपुर में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने मेयर व पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की.

बांदा/कानपुर; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव को लेकर तबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. आज सीएम योगी कानपुर व बांदा में दो जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम ने पहले कानपुर में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने मेयर व पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की.

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकारों ने कुछ काम नहीं किया था. लेकिन आज यूपी की नई पहचान है. इसी वजह से यूपी के लोगों का हर जगह सम्मान है. सीएम ने कहा कि 4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं, साथ ही कोरोना काल में लोगों को फ्री में वैक्सीन भी दी गई है.

इसके बाद सीएम योगी ने बांदा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इल दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी असुरक्षित था. बुंदेलखंड का हाल बेहाल था. आज बुंदेलखंड में विकास योजनाएं जारी हैं. सीएम ने कहा कि माफिया राज को समाप्त किया गया है.

BJP सरकार में प्रदेश की तस्वीर बदल गई. आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बन गया है. बांदा में विकास की तमाम योजनाएं चल रहीं हैं. बुंदेलखंड में पेयजल की समस्या खत्म हो गई है.

Related Articles

Back to top button