आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ कोच एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, हैंडबॉल खिलाड़ी ने लगाया है रेप के प्रयास का आरोप

यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय पर रेप के प्रयास की एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ कोच एसोसिएशन ने जोरदार प्रदर्शन किया। आनंदेश्वर पांडेय पर हैंडबॉल खिलाड़ी ने रेप की कोशिश का आरोप लगाया है।

लखनऊः यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय पर रेप के प्रयास की एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ कोच एसोसिएशन ने जोरदार प्रदर्शन किया। आनंदेश्वर पांडेय पर हैंडबॉल खिलाड़ी ने रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। आनंदेश्वर पांडेय पर राजस्थान के भिवाड़ी में एफआईआर दर्ज हुई है। आनंदेश्वर पांडेय और खिलाड़ी की तस्वीर भी वायरल है। बता दें, आनंदेश्वर पांडेय विवादित खेल पदाधिकारी हैं, पहले भी पांडेय पर महिला खिलाड़ियों के शोषण का आरोप लगता रहा है।

रेप के आरोप को लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम निदेशालय के बाहर कोच एसोसिएशन ने प्रदर्शन करते हुए आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ नारे लगाए। कोच एसोसिएशन पांडेय को गिरफ्तार को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। आनंदेश्वर पांडेय पर रेप का आरोप लगाने वाली हैंडबॉल खिलाड़ी राजस्थान की रहने वाली हैं। बरेली की खिलाड़ी एसएसबी में तैनात है। आनंदेश्वर पांडेय अब रेप की कोशिश मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब तक पांडेय को गिरफ्तार नहीं किया गया है। नौकरशाही में आनंदेश्वर पांडेय की खासी पैठ होने की बात भी सामने आ रही है।

आनंदेश्वर पांडेय ओलंपिक एसोसिएशन में काबिज है, नौकरशाही में खासी पैठ होने के चलते आनंदेश्वर पांडेय को गिरफ्तार नहीं किया गया है, और अबतक ओलंपिक संघ ने भी बर्खास्त नहीं किया। मामले में पर्याप्त सबूत और गवाह होने के बावजूद आनंदेश्वर पांडेय को अरेस्ट नहीं किया गया है। आनंदेश्वर पांडेय अक्सर विवादों में रहे हैं। इन पर पहले भी महिला खिलाड़ियों के शोषण का आरोप लगता रहा है।

हजरतगंज में होगी मामले की जांच

पीड़िता की तहरीर पर राजस्थान के भिवाड़ी में केस दर्ज हुआ है। वारदात स्थल लखनऊ के हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम है। इस लिए मामले को तत्काल लखनऊ के हजरतगंज थाने स्थानांतरित कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच हजरतगंज पुलिस करेगी।

Related Articles

Back to top button