Commonwealth Games 2022: भारत को मिला पहला पदक, वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने जीता सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पदकों की लिस्ट में अपना खाता खोल दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतते हुए भारत का खाता खोला है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पदकों की लिस्ट में अपना खाता खोल दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतते हुए भारत का खाता खोला है। वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने 55 किलो की वेटलिफ्टिंग में भारत की तरफ से सिल्वर मेडल जीत कर पहला पदक पक्का किया।

कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत को सिल्वर मेडल के रुप मे पहला पदक मिला। संकेत सरगर ने 55 किलो की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के फाइनल में 135kg के क्लीयर जर्क के साथ कुल 248kg वेट उठाते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया तो मलेशिया के अनीक ने 142kg क्लीयर जर्क के साथ 249kg वेट उठाया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

21 साल के संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का नाम रोशन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button