कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बदलाव के मूड में पहाड़

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद उतराखंड कि अल्मोड़ा लोक सभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा बागेश्वर पहुंचे। बागेश्वर पहुंच कर....

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद उतराखंड कि अल्मोड़ा लोक सभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा बागेश्वर पहुंचे। बागेश्वर पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कार्यकताओं में जोश भरा। भारत समाचार के पत्रकार के साथ हुई खास बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा सीट से जनता बदलाव का मन बना चुकी है। पिछले 10 सालो में अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथोरागढ, और चम्पावत का क्षेत्र पिछड़ गया है।

प्रदीप टम्टा ने इस दौरान कहा कि टनकपुर से बागेश्वर रेल मार्ग कि स्वीकृती 2014 से पहले होने के बाद भी पिछले 10 सालों से बागेश्वर वासियों को सपनों कि रेल दिखा कर वास्तविक रेल के सपने को कूड़े दान में डाल दिया है। चाहे रेल का सपना हो, चाहे पहाड़ों मूलभूत आवश्यकताओं का मामला हो। चाहे कुमाऊँ मण्डल कि सड़कों का सवाल हो, शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्वतीय खेती का सवाल हो, सभी क्षेत्रों में पहाड़ पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद पिछले 10 सालों से अपनी जिम्मेदारियों से भागते रहे है। पहाड़ कि जनता बदलाव के मूड में है। जहाँ से मै छोड़कर गया था, वही से फिर शुरूआत करूंगा।

अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा हो रहा है। पिछले 10 सालों में मोदी सरकार जनता से किये वादें पूरे नही कर पाई है। जनता में मोदी सरकार के खिलाफ माहौल है। राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ों यात्रा में जनता को न्याय कि गारंटी दी है। भारत कि जनता को न्याय के सिवा कुछ नहीं चाहिए, 2024 का यह चुनाव धनतंत्र और गरीब जनता के बीच का चुनाव है। चुनावी चंदे का राज खुलने के बाद भाजपा के चेहरे से नकाब उतर चुका है, कांग्रेस पार्टी जन तंत्र से लोक तंत्र को बचाना चाहती है।

Related Articles

Back to top button