कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने BJP को घेरा, PM मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान…

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभा कर रहे हैं. जहां पीएम मोदी नें आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी का बयान सामने आया है.

Desk : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभा कर रहे हैं. जहां पीएम मोदी नें आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी का बयान सामने आया है. उन्होनें उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतने का दावा किया है. आगे उन्होनें कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय नेतृत्व जनसभा करेगी, और सभी सीटों पर कांग्रेस मजबूती से लड़ रही.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड दौरा लगातार जारी है. प्रधानमंत्री आज महीने में दूसरी बार उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के इस दूसरे दौरे पर भी अंकिता भंडारी मुद्दे पर बात न किए जाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है.

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा अंकिता भंडारी मुद्दे पर जवाब नहीं देती. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी ने कहा की सरकार ने हमेशा अंकिता भंडारी मुद्दे को दबाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा की महिला कांग्रेस और पूरी कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया है, और लोगों के मन में भी ये मुद्दा है. लेकिन चाहे अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या फिर यूपी की बात हो इस पार्टी के लोग अगर इसमें संलिप्त होते हैं तो इन्हें लगता है कि यह अपराध नहीं है. उन्होंने कहा की ये सरकार ऐसे मामलों को रोकने की जगह इस पर पर्दा डाल कर बचाने की कोशिश करते हैं.

Related Articles

Back to top button