
उत्तरखंडः मदरसों के सर्वे को लेकर इस समय तमाम तरह के बयान सामने आ रहे हैं। कोई मदरसों के सर्वे को सही बता रहा है तो कई लोग इस सर्वे को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। उत्तराखंड की धामी सरकार भी मदरसों की जांच कराने की तैयारी कर रही है। जिसके बाद तमाम तरह के बयान सामने आ रहे हैं।
धामी सरकार के मदरसों की जांच कराने के फैसले का कांग्रेस ने समर्थन किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि मदरसों के सर्वे में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन सरकार की नियत सही होनी चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार से मांग की है कि सरकार सिर्फ मदरसों के ही सर्वे क्यों कर रही है। उन्होने सभी धर्मस्थलों के सर्वे की मांग की है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में मदरसों के सर्वे कराने की बात कही है। जिसके बाद से ही राजनीति गर्म हो गई है।