Corona Update: 24 घंटे में सामने आए 16,051 नए केस, 37,901 मरीज हुए ठीक, 206 लोगों की मौत

नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप दुनिया के कई देशों में जारी है। इसी बीच भारत में कोरोना से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं सिर्फ 206 लोगों की मौत हुई और 37 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक होकर घर गये हैं।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप दुनिया के कई देशों में जारी है। इसी बीच भारत में कोरोना से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं सिर्फ 206 लोगों की मौत हुई और 37 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक होकर घर गये हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकडों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में कोरोना के 16,051 नए केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना से 37,901 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 206 लोगों की मौत हुई है। राहत भरी खबर यह है कि पिछेल 24 घंटे में 37 हजार 901 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं जिससे 22 हजार एक्टिव केस कम हो गए हैं।

कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2,02,131 हुई है। कोरोना से अब तक कुल 4,21,24,284 मरीज ठीक हुए है। वहीं कोरोना से अब तक कुल 5,12,109 मौते हुई हैं। देश में कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.93% हुई है। दुनियाभर में कोरोना एक्टिव केस मामले की बात करे तो भारत अब 35वें स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button
Live TV