Cricket: सूर्यकुमार में दिखी धोनी और डिविलियर्स की झलक, हेलीकॉप्टर और 360 डिग्री शाॅट खेलते हुए दिखे

एशिया कप के तहत भारत ने बुधवार को अपने दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ बड़ी जीत हांसिल की। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 261 के ...

एशिया कप के तहत भारत ने बुधवार को अपने दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ बड़ी जीत हांसिल की। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 261 के स्ट्राइक रेट से ताबडतोड़ रन बनाए। आखिरी ओवर में सूर्यकुमार ने चार छक्के भी जड़े। 16वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार ने एक ऐसा शाॅट जड़ा कि सब देखते रह गए। हांगकांग के गेंदबाज थे एजाज खान, वह ओवर की चौथी बाॅल फेंकने आए तो सूर्यकुमार ने एक कदम आगे बढ़ाकर झुकते हुए विकेटकीपर के ऊपर से बाॅल को सीमा रेखा के पार पहुँचा दिया। इस शाॅट के बाद कमेंटेटरस ने सूर्यकुमार को भारत का डिविलियर्स तक घोषित कर दिया।

इसी प्रकार 18वें ओवर में जब आयुष शुक्ला गेंदबाजी करने आए तो उनकी गेंद पर सूर्यकुमार ने धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शाॅट खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचा दिया। इस ओवर में सूर्यकुमार ने 15 रन जड़े। सूर्यकुमार यादव की हांगकांग के खिलाफ एक शानदार पारी के लिए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें झुककर सलाम किया।

सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ मिलकर आखिरी तीन ओवर में 54 रन जोड़े। इसमें 41 रन अकेले सूर्यकुमार के बल्ले से आए। 20वें ओवर में सूर्यकुमार ने हारून अरशद की गेंदो पर चार छक्कों के साथ 26 रन जड़े।

Related Articles

Back to top button
Live TV