CM अरविंद केजरीवाल के घर क्राइम ब्रांच की दस्‍तक, विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोप का है मामला !

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अचानक आज सीएम केरजीवाल के घर पहुंची है.

Desk : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अचानक आज सीएम केरजीवाल के घर पहुंची है. एक एसीपी के नेतृत्‍व में गठित टीम मुख्‍यमंत्री आवास पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने मुख्‍यमंत्री से कहा है कि वें विधायकों की खरीद-फरोख्‍त के मामले के संबंध में सबूत मुहैया कराएं.

बता दें कि सूत्र के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. पुलिस अधिकारी आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने की कोशिश के आरोप के सिलसिले में नोटिस देने पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस ने सबूत देने को कहा है.

ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. 7 विधायकों से संपर्क किया गया और भाजपा के द्वारा 21 विधायकों को तोड़ने की प्लानिंग भी बीजेपी बना रही है.

Related Articles

Back to top button