दलित माँ-बेटे को चारपाई पर बैठने की मिली सज़ा, भाग कर बचाई जान

कौशांबी ज़िले में छुआछूत के चलते एक दलित माँ-बेटे के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जब पुलिस से इसकी शिकायत की तो उसको थाने से भगा दिया गया।

रिपोर्ट- मोअज़्ज़म खान

डेस्क: कौशांबी ज़िले में छुआछूत के चलते एक दलित माँ-बेटे के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जब पुलिस से इसकी शिकायत की तो उसको थाने से भगा दिया गया। अब दलित परिवार इंसाफ पाने के लिए अधिकारियों के चौखट पर माथा टेक रही है।

आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज देश छुआछूत की बीमारी से आज़ाद नही हो पाया है। इसी सामाजिक भेदभाव के चलते सरायअकिल थाना क्षेत्र के मवई कनैली गाँव के रहने वाले एक मासूम बच्चे को मारा-पीटा गया। उसका कसूर सिर्फ़ इतना था कि उसने ऊंची जाती के ट्यूबेल पर जा कर पानी पिया और उनकी चारपाई पर बैठ कर आराम भी किया। आरोप है कि जब ट्यूबेल मालिक सूरज सिह ने दलित बच्चे को अपने चारपाई पर देखा तो वो आग बबूला हो गया। उसने बच्चे को थप्पड़ों से पीटना शुरू किया।

बच्चे की चीख़ सुनकर पास ही खेत मे काम कर रही उसकी माँ भाग कर ट्यूबेल पहुच कर बच्चे को बचाने का प्रयास किया। लेकिन सूरज सिह और उसके दो भाइयों ने माँ- बेटे दोनों को पीटा। इतना ही नही कथित तौर पर सूरज ने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसके हाथ भी काटने का प्रयास किया। लेकिन माँ- बेटे किसी तरह वहां से जान बचा कर भाग निकले।

आरोप है कि जब पीड़िता पुलिस से शिकायत देने पहुची तो पुलिस ने भी उनकी नही सुनी और डांट कर भगा दिया। पीड़ित परिवार ने अपने आला अधिकारियों को शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वही इस मामले को लेकर थाना सराय अकिल के थाना अध्यक्ष से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच के लिए चौकी इंचार्ज को भेजा गया है अगर ऐसा है तो जांच कर दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button