पिता शिवपाल की घटी सुरक्षा तो सीएम योगी पर भड़के आदित्य, मैनपुरी चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

इटावा में शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा कम करने को लेकर उनके बेटे आदित्य यादव का बयान सामने आया है। आदित्य यादव ने कहा कि सुरक्षा कम करने का सीधा यही मतलब है

इटावा में शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा कम करने को लेकर उनके बेटे आदित्य यादव का बयान सामने आया है। आदित्य यादव ने कहा कि सुरक्षा कम करने का सीधा यही मतलब है कि कही ना कहीं उनको डर है बदहवासी भी है बीजेपी के अंदर इस चुनाव को लेकर ,पहले बीजेपी को लगा था कि इस चुनाव को जीतेंगे लेकिन अखिलेश और शिवपाल को एक साथ जनता का उत्साह देख भाजपा के जितने भी हथकंडे है सरकार द्वारा उसको अपनाएगी।

उन्होने कहा कि हम लोगो को पहले से ही आभाष था तो इसमे अचरज होने वाली कोई बात नही। प्रसपा नेता के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि नाराजगी कोई नही है लेकिन जो लोग शामिल हुए है उन पर सरकार का दबाब है अगर ना भी है तो हर आदमी स्वतंत्र है अगर गए है तो बधाई हो।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मंत्री और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की सुरक्षा में कटौती की है। शिवपाल यादव की Z श्रेणी की सुरक्षा में कटौती कर Y श्रेणी सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है। मैनपुरी उपचुनाव के बीच यूपी सरकार के इस फैसले को सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है। शिवपाल यादव अब Z के स्थान पर अब Y श्रेणी सुरक्षा में रहेंगे। राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा कटौती को मंजूरी मिली है।

Related Articles

Back to top button
Live TV