
दिल्ली. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली दौरे पर हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मुलाकात की है। अखिलेश और लालू की मुलाकात के कई सियासी मायने भी हैं। अखिलेश यादव ने लालू यादव की सेहत का भी हाल चाल जाना है। बता दें, पिछले साल लालू यादव का किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। इससे पहले बुधवार को मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने लालू यादव से मुलाकात की थी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पहुंचे। यहां अखिलेश यादव और लालू यादव की मुलाकात हुई। अखिलेश ने लालू यादव की सेहत का भी हाल जाना। अखिलेश और लालू की मुलाकात के कई सियासी मायने भी हैं। लालू यादव ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले में सुर्खियों में है। लालू यादव को बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से निजी मुचलके पर जमानत भी मिल गई है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता में लालू यादव की अहम भूमिका होगी। बता दें, अखिलेश यादव बुधवार शाम को दिल्ली पहुंचे थे। अखिलेश यादव ओम प्रकाश चौटाला के पौत्र के वैवाहिक समारोह में शामिल हुए थे।