दिल्ली: कश्मीर में हुए नरसंहार, अत्याचार को लेकर SIT जांच की मांग, SC में याचिका दाखिल…

कश्मीरी पंडितों और सिखों पर कश्मीर में हुए नरसंहार,अत्याचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर की गई है। कश्मीरी पंडितों,सिखों के साथ हुए अत्याचार की जांच के लिए STI के गठन की मांग की गई है। बता दें, एक गैर सरकारी संगठन वी द सिटीजन ने SC में किया याचिका दाखिल की है। याचिका में विस्थापितों के पुनर्वास की मांग की गई है।

90 के दशक में कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचार और नरसंहार के खिलाफ न्याय की मांग के लिए कश्मीरी पंडितों ने एक बार फिर SC से गुहार लगाई है। कश्मीरी पंडितों की संस्था ‘रूट्स इन कश्मीर’ ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल करते हुए मामले की फिर से जांच करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में अपने आदेश में यह कहते हुए रिव्यू याचिका खारिज की थी कि नरसंहार के 27 साल बाद सबूत जुटाना मुश्किल है। लेकिन अब कोर्ट में दाखिल नई याचिका में कहा गया है कि 33 साल बाद 1984 के दंगों (सिख दंगों) की जांच करवाई जा सकती है तो ऐसा ही इस मामले में भी संभव है।

Related Articles

Back to top button