आम आदमी पार्टी के मुखियां अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को WWE के पहलवान ग्रेट खली से मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल ने अपनी और खली की फोटो ट्विटर पर शेयर कर ये जानकारी दी है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ग्रेट खली ने दिल्ली में बिजली, शिक्षा तथा अस्पतालों को लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए कामों की सराहना की गई है। वहीं, दोनों की मुलाकात को पंजाब विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
ग्रेट खली के साथ तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, “आज मेरी मुलाकात ग्रेट खली से हुई है, वह पहलवान, जिसने दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है। उन्होंने दिल्ली में बिजली, पानी, स्कूलों तथा अस्पतालों को लेकर हुए काम को पसंद किया है। अब हम यह सब पंजाब में भी करेंगे, हम मिलकर पंजाब को बदलेंगे।”