Delhi MCD Result: 15 साल से बीजेपी के कब्जे वाली दिल्ली में जीत, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जगी बड़ी उम्मीद

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सत्ता पर काबिज बीजेपी को करारी शिकस्त दी है। पूर्ण बहुमत हासिल करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

रिपोर्ट:- आशीष धीमान

डेस्क: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सत्ता पर काबिज बीजेपी को करारी शिकस्त दी है। पूर्ण बहुमत हासिल करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। धर्मनगरी हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली नगर निगम की जीत पर खुशी का इजहार करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

आम आदमी पार्टी की जीत से कार्यकर्ताओं में उम्मीद जगी है कि इस बार उत्तराखंड में होने वाले नगर निगम चुनाव में भी पार्टी ऐसा ही प्रदर्शन करेगी और उत्तराखंड में भी निगम चुनाव को जीतेगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा का कहना है कि यह जीत आम आदमी पार्टी और दिल्ली के निवासियों की है ट्रिपल इंजन की सरकार पर डबल इंजन की सरकार भारी पड़ रही है, आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है, 15 साल से दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी की सरकार बनी हुई थी उसे उखाड़ने का कार्य आम आदमी पार्टी ने किया है, दिल्ली में कूड़े का अंबार हर गली मोहल्ले में था उसको हटाने का कार्य आम आदमी पार्टी करेगी।

इनका कहना है कि 2023 में उत्तराखंड में निगम के चुनाव होने हैं दिल्ली की जीत का असर यहां पर भी देखने को मिलेगा क्योंकि विपक्षी कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो रही है बीजेपी से लोग नाराज है इसलिए आम आदमी पार्टी को लोग पसंद कर रहे हैं हमें खुशी है कि क्षेत्रीय पार्टी से आज आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने की तरफ अग्रसर है।

Related Articles

Back to top button