Delhi MCD Result: 134 सीट जीत आम आदमी पार्टी ने बनाया रिकार्ड, बीजेपी और कांग्रेस का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

दिल्ली में एमसीडी में आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने के बाद जहां दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर जश्न मनाया जा रहा है तो वही उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद में भी आप कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत का जश्न मनाए

डेस्क: दिल्ली में एमसीडी में आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने के बाद जहां दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर जश्न मनाया जा रहा है तो वही उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद में भी आप कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत का जश्न मनाए । आज सुबह से शुरू हुई मतगणना के बाद शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) और एमसीडी में पिछले 15 सालों से काबिज भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन जैसे जैसे समय बीतते गया आप ने एमसीडी पर कब्जा कर लिए।

जिसके बाद महाराजगंज जनपद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरों को मिठाइयां खिलाकर पटाखे फोड़ दिल्ली में जीत का जश्न मनाया । आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में जीत से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के उतसाह में कई गुना वृद्धि हुई है क्योंकि दिल्ली एमसीडी चुनाव में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराकर जीत दर्ज किया गया है। उन्होने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के झाड़ू को उठाकर बीजेपी को हराने का काम किया है दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के मॉडल को पसंद किया है जिससे 15 साल से एमसीडी में बीजेपी के कब्जे को मुक्त कराया है और एक बार फिर से दिल्ली में विकास की गंगा बहेगी।

MCD की सभी सीटों के लिए 4 दिसंबर को 50% से अधिक मतदान हुआ था। 250 सीटों पर हुए चुनाव में मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। मकगणना में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों पर जीत हासिल करते हुए बहुमत प्राप्त किया है। भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV