
दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव 2022 में हुए मतों की गिनती जारी है। नगर निगम के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस बार बड़ी जीत हासिल करते हुए बहुमत प्राप्त कर लिया है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी की कड़ी टक्कर के बीच आम आदमी पार्टी ने इस बार बाजी मार ली। 250 वार्डों पर हो रहे चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी ने 102 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने 131 सीटों पर अपना कब्जा जमाते हुए इस बार बहुमत प्राप्त कर लिया है।
खबर लिखे जाने तक आम आदमी पार्टी ने 131 वार्डों में जीत हासिल की है तो वहीं बीजेपी भी कड़ी टक्कर देते हुए 102 सीटों पर अपनी कब्जा जमाया है। कांग्रेस ने भी सात सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। MCD की सभी सीटों के लिए 4 दिसंबर को 50% से अधिक मतदान हुआ था।
भारतीय जनता पार्टी ने 2007 और 2022 के बीच 15 वर्षों तक MCD पर शासन किया और 2012 में त्रिविभाजन के बाद भी तीनों निगमों (उत्तर, दक्षिण और पूर्व) में जीत हासिल की। दिल्ली नगर निगम में मिली इस जीत पर दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ट्टीट करते हुए कहा कि “इस शानदार जीत के लिए दिल्ली की जनता का शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई। अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाना है।