दिल्ली : आज से खुलेंगे स्कूल, सिनेमाहॉल-मल्टीप्लेक्स भी पूरी तरह से खुलेंगे, जानें क्या हैं गाइडलाइन…

कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब ढ़ेड़ साल से स्कूल बंद चल रहे थे। पिछले कुछ समय से देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों को देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को खोलने का सिलसिला जारी है। कई जगहों पर तो क्लासेज शुरू भी कर दिया गया है। अब इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने भी स्कूलों और कॉलेज को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। राजधानी में डेढ़ साल बाद आज से एक बार फिर सभी स्कूल, कॉलेज खोले जाएंगे। हालांकि स्कूलों को ध्यान रखना होगा कि एक बार में 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं हो।

वहीं, वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज का नाम रखे जाने पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा, उन्होंने जानकारी दी की। देश और दिल्ली के लोगों के लिए ये अच्छी बात है कि 2 नए कॉलेज खुल रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय का शानदार अतीत है जिसमें पढ़े बच्चों की हर जगह इज़्ज़त है। किसी के नाम पर कॉलेज खुले, बच्चों के लिए पढ़ाई है।

इसके अलावा आज से ही सिनेमाघरों को पूरे क्षमता से खोले जाने की घोषणा भी की गई है। दिल्ली में 100 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स खुल सकेंगे। इससे पहले सिनेमाघरों को सिर्फ 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही खुलने की इजाजत थी।

दरअसल, कोरोना के लगातार कम होते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने आज से प्रदेश में छूट बढ़ाई है। नए दिशानिर्देश के अनुसार शादी समारोह या किसी गैदरिंग में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। अभी तक 100 की ही इजाजत थी। हालांकि रेस्टोरेंट, बार, ऑडिटोरियम और असेम्बली हाल अब भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button