नोटबंदी करना सही था या गलत ? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये चौंकाने वाला फैसला, केंद्र सरकार पर कही ये बड़ी बात

नोटबंदी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को सही ठहराते हुए केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है। वहीं नोटबंदी के खिलाफ सभी याचिकाएं खारिज कर दी है। नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाया है।

नई दिल्ली. नोटबंदी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को सही ठहराते हुए केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है। वहीं नोटबंदी के खिलाफ सभी याचिकाएं खारिज कर दी है। नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाया है। बता दें, केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को अचानक देश में नोटबंदी लागू की थी। इसके तहत 1000 और 500 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था।

नोटबंदी के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया है। नोटबंदी के खिलाफ दायर 58 याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा नोटबंदी में कोई कमी नहीं मिली है, नोटबंदी के फैसले को पलटा नहीं जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा 2016 में की गई नोटबंदी को वैध करार दिया है।

नोटबंदी की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं थी- SC

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी से पहले केंद्र और आरबीआई के बीच सलाह-मशविरा हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि नोटबंदी का फैसला लेते समय अपनाई गई प्रक्रिया में कोई कमी नहीं थी। इसलिए, उस अधिसूचना को रद्द करने की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के 2016 में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को बरकरार रखा है।

Related Articles

Back to top button