देवरिया: जालसाज महिला लेखपाल ज्योति मल्ल की करतूत, बेशकीमती ज़मीन हड़पने के लिए मामी की जगह नानी को बनाया बच्चियों का संरक्षक

देवरिया जिले में एक महिला लेखपाल की करतूत सामने आई है। जहाँ लेखपाल ने अपने मृतक मामा के बच्चियों और मामी की संपत्ति हड़पने की नीयत से भू अभिलेख में हेराफेरी कर संरक्षिका के रूप में अपने नानी को बना दिया। सदर तहसील क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के रहने वाले कपूरचंद की मौत 2022 में हो गई उनकी पत्नी सरिता देवी समेत उनकी दो नाबालिक मासूम बेटियां है जो गांव ने रहती है वही गांव में तैनात लेखपाल ज्योति मल मृतक कपूरचंद की सगी भांजी है लेखपाल ने बेशकीमती जमीन हड़पने के इरादे से अपने मामी सरिता देवी के स्थान पर बारासत में अपने नानी यशोदा देवी का नाम अंकित कर दिया और अपने ही नानी को दोनों बच्चियों का संरक्षिका बना दिया।

पीड़िता मामी ने लेखपाल ज्योति मल्ल के खिलाफ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की। मामले की जानकारी होते ही इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और मामले का जांच कराया। जिसमें मामला सत्य पाया गया उसके बाद लेखपाल ज्योति मल को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच में जुट गई।

सवाल इस बात का है कि यदि लेखपाल ज्योति मल का उस गांव में ननिहाल है तो उस गांव में उनकी तैनाती कैसे कर दी गई। य़ह जिला प्रशासन पर एक सवालिया निशान खड़ा होता है। सूत्रों की माने तो लेखपाल ज्योति मल ने अपने नानी से मिलकर कुछ जमीन भी बेच दी है सवाल इस बात का है कि जालसाज आरोपी लेखपाल ज्योति मल को तहसील प्रशासन क्यों बचा रहा है। आखिरकार इतनी बड़ी जालसाजी पर लेखपाल को केवल सस्पेंड कर दिया गया एफआईआर क्यों नहीं।

Related Articles

Back to top button