मथुरा ‘समस्या का समाधान नहीं… तो वोट नहीं’, मुखराई और कोहनई गाँव में मतदान का बहिष्कार

एक ओर जहां, जिला प्रशासन वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर नए-नए नवाचार कर रहा है, वहीं, दूसरी और लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।

Election 2024: मथुरा के मुखराई गाँव में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। सड़क, पानी, तहसील में गाँव को सामिल करने एवं स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान न हो पाने से नाराज मुखराई और कोहनई गाँव की जनता ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने का बहिष्कार कर दिया. नौ बजे तक मुखराई गाँव में एक भी वोट नहीं पड़ा। वहीं कोहनई गाँव में केबल पाँच वोट ही पड़े. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक वोट नहीं डालेंगे.

एक ओर जहां, जिला प्रशासन वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर नए-नए नवाचार कर रहा है, वहीं, दूसरी और लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। स्थानीय समस्याओं को लेकर गोवर्धन के गांव मुखराई और कोहनई गाँव के लोगों ने पंचायत कर मतदान के बहिष्कार की घोषणा की गई थीं लेकिन समय रहते प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने सुध नहीं ली जिससे लोगों की खासी नाराजगी देखी गई.

ग्रामीणों ने क्या कहा?  

मुखराई गाँव के ग्रामीणों ने बताया की मुखराई गाँव की तीन प्रमुख समस्या हैं अडीग से मुखराई और मुखराई से डीएवी इंटर कॉलेज तक सड़क निर्माण कार्य और मुखराई गाँव को तहसील और व्लॉक में जोड़ने आदि बुनियादी समस्याओं से गाँव के लोग परेशान हैं प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों की समस्या हल कराने में रूचि नहीं दिखाई जबकि गाँव में 2200 मतदाता है और मतदान न करने का फैसला लिया गया है क्योंकि ज़ब जनप्रतिनिधि गाँव में विकास नहीं कराते तो उनके लिए मतदान क्यों करें. कोहनई गाँव से जुलहेंदी तक और दूसरी और कुंजेरा तक और तीसरी तरफ पेलखू तक सड़क निर्माण न होने और गाँव को तहसील में न जोड़ने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान करने से बहिष्कार कर दिया वहीं 9 बजे तक भाजपा के एक परिवार की केबल पाँच वोट डले हैं.

Related Articles

Back to top button