कम स्क्रीन्स मिलने के बाद भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ने मचाया तहलका,  200 करोड़ क्लब में  हुई शामिल

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी The Kashmir Files इन दिनों काफी चर्चा में है। यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और उन पर हुए अत्याचार पर बनी यह फिल्म दर्शको द्वारा बेहद पसंद की जा रही है। वहीं 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 13 दिन में ही 200 करोड़ रूपय की कमाई कर ली।

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी The Kashmir Files इन दिनों काफी चर्चा में है। यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और उन पर हुए अत्याचार पर बनी यह फिल्म दर्शको द्वारा बेहद पसंद की जा रही है। वहीं 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 13 दिन में ही 200 करोड़ रूपय की कमाई कर ली।

बता दे कि इस फिल्म ने अपने कलेक्शन के पहले  ही दिन शानदार कारोबार करते हुए 3.5 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि दूरसे दिन 8.5 करोड़, तीसरे दिन 15.1 करोड़, चौथे दिन 15.05 करोड़, पांचवे दिन 18 करोड़, छठे दिन, 19.05 करोड़, सातवे दिन 18.05 करोड़, आठवे दिन 19.15 करोड़, नौवे दिन 24.80 करोड़, दसवे दिन 26.20 करोड़, गयारवे दिन 12.40 करोड़, बारवे दिन 10.25 करोड़, तेरहवें दिन 10.03 करोड़ ।

अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है, जो एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है। धारा 370 की समाप्ति वास्तव में कश्मीरी पंडितों पर हुई त्रासदी और उन गहरे घावों पर मरहम लगाने का निर्णय था और यह निर्णय किसलिये अनिवार्य था? फिल्म देखकर पता चलता है।

Related Articles

Back to top button