आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मिली हार पर भावुक हुए धर्मेंद्र यादव बोले- 24 में जनता जवाब देगी !

रविवार को रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए। और दोनों ही सीटो पर बीजेपी नें जीत का परचम लहराया। बता दे कि आजमगढ़ सीट पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को निरहुआ ने हाराया तो वहीं आजम खां के गढ़ रामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम राजा को भी हार का मुंह देखना पड़ा। और उन्हें भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने 42,192 वोटों से मात दी।

रविवार को रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए। और दोनों ही सीटो पर बीजेपी नें जीत का परचम लहराया। बता दे कि आजमगढ़ सीट पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को निरहुआ ने हाराया तो वहीं आजम खां के गढ़ रामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम राजा को भी हार का मुंह देखना पड़ा। और उन्हें भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने 42,192 वोटों से मात दी।

वहीं आजमगढ़ में मिली हार के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी से क्षमा मांगता हूं की मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा सका। आजमगढ़ की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद जनता ने अपना अभूतपूर्व समर्थन दिया। लेकिन हार जीत से धर्मेंद्र यादव डरने वाला नहीं है। और 24 में पार्टी ने मौका दिया तो फिर लड़ूंगा।

बता दें कि यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटें सपा का गढ़ रही हैं, लेकिन उपचुनाव के जंग में दोनों ही सीटों पर भाजपा का कमल खिला. इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों सीटों पर एक बार फिर जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास कायम रखा है. जनता ने भाजपा की विचारधारा और उसके कामों पर एक बार फिर मुहर लगाई है जो तमाम विपक्षी दलों को 2024 केंद्रीय चुनाव के लिहाज से एक बड़ा सन्देश भी है।

Related Articles

Back to top button
Live TV