
रुद्रप्रयाग जिले के आपदाग्रस्त सेमी भैसारी गाव के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इसके साथ ही भगवान श्री केदारनाथ की यात्रा और पूरी केदारगाटी का मुख्य मार्ग कुंड- गुप्तकाशी राजमार्ग के बीच भी आने वाले कुछ समय बाद सुहाना सफर करने को मिलेगा। इसके लिए सरकार ने लगभग एक अरब रुपये की धनराशि दी है। जिसका उद्घाटन केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत न किया।
कुंड मे योजना का शुभारंभ करते हुए विधायक शैलारानी रावत ने कहा की सेमी भैसारी गाँव को आपदा के खतरे से सुरक्षित करना हमारा सबसे पहला मकसद था। इसके लिए लगातर राज्य सरकार और केंद्र सरकार से वार्ता की गयी। कहा की जनहित की सुरक्षा सबसे पहले और जिस तरह से सेमी भैसारी गाँव के लोग परेशान थे वह बड़ी चिंता का विषय था, लेकिन आज एक अरब रुपये की धनराशि सरकार ने दी है।
अब यह गाँव पूरी तरह सुरक्षित किये जायेंगे। इसके साथ ही कुंड और गुप्तकाशी के बीच राजमार्ग की स्थिति को भी और बेहतर किया जायेगा। ताकि बाबा केदार के दर्शनो को आने वाले श्रधालुओ के साथ ही पूरी केदारघाटी के लोगो को सुगम और सुहाना सफर करने को मिलेगा। कहा की पूरी केदारघाटी के लोगो के सहयोग से ही यह महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। कहा की क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वह पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है।
वही लोनिवि एनएच के अधिशासी अभियंता राजबीर चौहान ने बताया की जो एक अरब की धनराशि की प्राप्त हुई है उसमे सेमी भैसारी गाँव का ट्रीटमेंट और कुंड के गुप्तकाशी तक राजमार्ग पर दीवार, नालिया, पेंटिंग सहित विभिन्न कार्य होने। यात्रा के को देखते हुए जल्द से जल्द ट्रीटमेंट कार्य होगा।