DM की पत्नी का नकदी-जेवर से भरा बैग गायब, एयर इंडिया फ्लाइट से जा रहीं थी हैदाराबाद!

मंजू सिंह ने बताया कि चेकिंग में बैग लेकर एक रसीद देकर कहा गया था कि हैदराबाद पहुंचने पर बैग मिल जाएगा लेकिन उन्हें बैग नहीं दिया गया।

डिजिटल डेस्क: नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह का बैग गायब कर दिया गया। बैग में नकदी और जेवर समेत करीब 15 लाख रुपये का सामान था। मंजू सिंह एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार हुई थीं। गेट पर चेकिंग में कर्मचारियों ने बैग लेकर एक रसीद देकर कहा था कि हैदराबाद पहुंचने पर बैग मिल जाएगा लेकिन गंतव्य पर पहुंचने के बाद उन्हें बैग नहीं दिया गया।

उन्होंने सिविल लाइंस थाने में एयर इंडिया कंपनी और एयरपोर्ट के कर्मचारी व अधिकारियों पर धोखाधड़ी और गबन में केस दर्ज कराया है। अपने दी गई तहरीर में मंजू सिंह ने बताया कि बीते 28 जनवरी को वह नई दिल्ली एयरपोर्ट से हैदराबाद जाने के लिए एयरपोर्ट गई थी। जहाँ टर्मिनल 3 में खड़े एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने उनके पास मौजूद बैग ले लिया था। उस बैग में उनके गहनों के साथ लगभग 15 लाख रुपये और अन्य सामान था।

इस दौरान उनसे कर्मचारियों ने आराम से विमान में बैठने के लिए कहते हुए सामान हैदराबाद एयरपोर्ट पर मिलने की बात करते हैं। मगर हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जब मंजू सिंह ने कर्मचारियों से अपना सामान मांगा तो उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की 37 बी लगेज बेल्ट में आपका सामान आएगा, लेकिन काफी देर एयरपोर्ट की लगेज बेल्ट में खड़े रहने के बाद भी उनका सामान नहीं आया। इस पर उन्होंने एयरपोर्ट में मौजूद कर्मचारियों से शिकायत की, जिसके बाद कर्मचारियों ने रसीद देकर कहा कि सामान मिलने पर आपको जानकारी दी जाएगी। बैग कहां गया इसका पता लगा रहे हैं। एक सप्ताह बाद भी बैग नहीं मिलने पर डीएम की पत्नी मंजू सिंह ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर एयर इंडिया कंपनी के साथ ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस पूरे मामले पर बातचीत करते हुए सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। बैग तलाश करने के साथ ही कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button