होली के रंगों से कहीं किरकिरा न हो जाए आपका मजा! इन खास उपायों से करें अपनी त्वचा की देखभाल

अगर आप भी इस होली में बिना हिचकिचाए रंगों का मजा लेना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर अपना लें।

होली का त्यौहार हो और रंगों की बौछार न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? मगर रंगों के इस पर्व अक्सर हम अपनी स्किन की देखभाल भूल जाते हैं। वहीं, अब बाजारों में भी कई तरह के केमिकल युक्त रंगों के चलते हमें हमारी स्किन से जुडी कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इन रंगों के चलते स्किन एलर्जी होने का डर रहता है। यही नहीं बाजारों में मिलने वाले कई रंग तो आपकी स्किन को जला भी सकते हैं। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि हम अपनी स्किन को स्वस्थ रखें। तो अगर आप भी इस होली में बिना हिचकिचाए रंगों का मजा लेना चाहते हैं तो हमारे इन टिप्स को जरूर अपना लें।

चेहरे को बचाने के लिए नारियल के तेल का करें इस्तेमाल

अगर आप भी होली का मजा लेने के साथ अपनी स्किन को स्वस्थ बनाये रखना चाहते हैं तो रंग खेलने से पहले हाथों पर नारियल का तेल लगाकर अपने चेहरे के साथ-साथ पूरे शरीर में लगा लें। ये करने से आपके स्किन पर ऐसे रंगों का असर नहीं होगा साथ ही ये आपके त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन से भी बचाव करेगा।

रंग छुड़ाने में रखें इस खास बात का ध्यान

अक्सर लोग अपने ऊपर लगे रंगों को छुड़ाने के लिए अपनी त्वचा को जबरदस्ती रगड़ना शुरू कर देते हैं, जिससे उनकी स्किन छिल जाती है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइये ये करना आपके त्वचा के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसा करने से त्वचा पर दाने की समस्या आ सकती है। रंगों को छुड़ाने के लिए आपन स्क्रब की जगह फेस मास्क या उबटन का प्रयोग करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा में जलन की समस्या नहीं होगी, साथ ही, ये नुस्खा आपके चेहरे पर चमक बढ़ाने में बहुत कारगर होगा।  

Aloe Vera Gel का करें उपयोग

Aloe Vera Gel आपके स्किन पर रंगों से होने वाले इन्फेक्शन को कम करने में काफी लाभदायक साबित हो सकता है। Aloe Vera के पौधे से निकला हुआ जेल आपके स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ ही इंफेक्शन को भी रोकता है।

प्राकृतिक रंगों का करें उपयोग

अगर आप भी इस होली में अपना मजा किरकिरा किये बिना हंसी खुशी और स्वस्थ तरीके से मनाना चाहते हैं तो बाजारों में मिलने वाले केमिकल युक्त रंगों का उपयोग न करते हुए प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें। इससे आपकी स्किन तो सुरक्षित रहेगी ही साथ ही ये हमारे आस पास के वातावरण को भी साफ़ और सुद्ध रखता है।

तो आप भी होली खेलने से पहले इन टिप्स को जरूर अपनाएं और अपनी होली को और बेहतर बनाए…

https://www.youtube.com/watch?v=rc5xdlFes_k

Related Articles

Back to top button