
लखनऊ: आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। हर साल 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। बता दें, आज बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती है। इस दिन को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पर ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में ‘अंबेडकर समानता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। डॉ भीमराव आम्बेडकर यानी डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मदिन 14 अप्रैल को 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था।
लखनऊ आज बसपा बाबा साहब की जयंती मनाएगी। आज सुबह 9 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। बता दें, गोमतीनगर स्थित परिवर्तन स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान बसपा सुप्रीमों मायावती बाबा साहब को श्रद्धांजलि देंगी। जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी मायावती। मायावती आज सुबह 8 बजे पार्टी दफ्तर पर श्रद्धांजलि देंगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर ‘भारत रत्न’ बाबा साहब को नमन किया। उन्होने लिखा, ‘बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के विचारों के अनुगमन से आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘#SamajikNyay’ का संकल्प फलीभूत हो रहा है।’
उन्होने आगे लिखा ‘आइए, सामाजिक न्याय पखवाड़ा व बाबा साहब की जयंती के अवसर पर ‘स्वतंत्रता, समता व बंधुत्व’ के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु संकल्पित हों।’