UP State Capital Region बनाने की कवायद तेज, कमिश्नर ने नोटिफिकेशन जारी करने का दिया आदेश

लखनऊ के कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट भेजते हुए अपर मुख्य सचिव आवास को निर्देश दिया कि, वो राज्य राजधानी परिक्षेत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी करे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य राजधानी क्षेत्र बनाने की कवायद तेज होती नजर आ रही है। अब यूपी के राजधानी लखनऊ में भी दिल्ली में बने NCR की तरह ही SCR बनाया जाएगा। इस मामले पर लखनऊ के कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने अपनी रिपोर्ट भेजी है। बता दें, इसके लिए तीन दिन पहले ही उन्होंने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। अब कमिश्नर ने अपर मुख्य सचिव आवास को निर्देश देते हुए इसके लिए अधिसूचना जारी करने को कहा है।

दरअसल, लखनऊ के कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने अपनी रिपोर्ट भेजते हुए अपर मुख्य सचिव आवास को निर्देश दिया कि, वो राज्य राजधानी परिक्षेत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी करे। जिसके बाद अब SCR को बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि स्टेट कैपिटल रीजन में कुल 6 जिले शामिल हैं। जिसमें यूपी की राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी का नाम शामिल है। जानकारों का मानना है कि SCR बनने के बाद इन जिलों के जनता को लखनऊ जैसी हाईटेक सुविधाओं का फायदा मिलेगा। साथ ही इसमें शामिल होने वाले गाँव में तेजी के साथ विकास होगा। वहां के निवासियों को हेल्थ की सुविधा के साथ शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी। ऐसे में  नोटिफिकेशन के बाद तय किया जाएगा कि कितने गांव इस परियोजना का हिस्सा बनेंगे।

क्या है SCR?

दिल्ली के NCR को जैसे नेशनल कैपिटल रीजन माना जाता है ठीक उसी तरह SCR को स्टेट कैपिटल रीजन के नाम से जाना जाएगा। SCR का विकास भी NCR के तर्ज पर किया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button