मुजफ्फरनगर के इस गांव में चुनाव बहिष्कार, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण

गौरतलब है कि ग्रामीणों के तरफ से इस मामले पर पिछले एक सप्ताह से धरना दिया जा रहा। मगर उनके इस परेशानी का संज्ञान किसी ने नहीं लिया।

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच मतदान को लेकर जहां एक तरफ जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। तो वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर के टन्ढेडा में एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। खबर है कि यहां के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। यहां के बूथ पर 8 बजे तक कोई वोट ही नहीं पड़ा।

दरअसल, मुजफ्फरनगर के टन्ढेडा के ग्रामीणों ने रोड बनवाने की मांग को लेकर रोष प्रकट करते हुए शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने नारा लगाते हुए कहा कि ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’। ग्रामीणों के इस ऐलान के चलते सुबह 8 बजे तक बूथ पर कोई वोट ही नहीं पड़ा।

गौरतलब है कि ग्रामीणों के तरफ से इस मामले पर पिछले एक सप्ताह से धरना दिया जा रहा। मगर उनके इस परेशानी का संज्ञान किसी ने नहीं लिया। अब इसी के चलते ग्रामीणों में रोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमें रोड नहीं मिलेगी तब तक हम वोट भी नहीं देंगे। बता दें, मुजफ्फरनगर का टन्ढेडा गांव मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। 

Related Articles

Back to top button