लखनऊ : यूपी में पहले चरण की वोटिंग को अब कुछ ही दिनों का समय बचा है, ऐसे में चुनाव आयोग भी एक्शन में दिख रहा है। आपको बता दे की यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए फिरोजाबाद और कौशांबी के एसपी हटाए जाने के निर्देश जारी कर दिए है।
चुनाव आयोग ने दोनों एसपी अशोक कुमार, राधेश्याम को हटाया है इसके साथ ही कुछ जिलों के डीएम भी बदल दिए गए है। चुनाव आयोग ने नेहा शर्मा को डीएम कानपुर बनाया है वही शिवाकांत द्विवेदी बरेली के डीएम बनाए गए है इसके साथ ही एसपी गंगवार को फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया है वहीं आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद बने तो हेमराज मीणा पुलिस अधीक्षक कौशांबी बनाए गए है।
इसके साथ ही कानपुर की डीएम विशाख जी को वेटिंग में डाल दिया गया है। इनके अलावा मानवेंद्र सिंह, चंद्र विजय सिंह भी वेटिंग में डाले गए है। जबकि मध्यांचल एमडी पद पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है।