Youtuber से मारपीट पर Elvish Yadav की सफाई, कहा- ‘सागर ने जिंदा जलाने की दी थी धमकी’

एल्विश यादव ने कहा कि, आप में से कई लोग कह रहे हैं, मै गुंडा-बदमाश हूँ, इसको पॉलिटिकल सपोर्ट है। मगर मै आज सारी बातें क्लियर करूंगा।'

Big Boss OTT 2 के विनर एलवीश यादव जब से लाइमलाइट में आए हैं, तब से उनको लेकर कोई न कोई विवाद सामने आता रहा है। अब एक बार फिर एलवीश चर्चाओं का केंद्र बन चुके हैं। इस बार वो यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्‍सटर्न से मारपीट को लेकर बुरा फंस गए हैं। उनकी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है जिसको देखने के बाद इस मामले पर जनता भी उन्हें खूब ट्रोल करती नजर आ रही है। इस बीच शनिवार यानी 9 मार्च को एलवीश ने अपना पक्ष रखते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से बयान दिया है।  

अपने बयान में एल्विश यादव ने कहा कि, “लोगों ने अपने आप ही फैसला कर मुझे दोषी करार दे दिया, मगर मुझे भी अपना पक्ष रखने का अधिकार है। मुझे लेकर बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं। किसी वीडियो में मैं मैक्सटर्न के ऊपर हाथ उठा रहा हूं। एक वीडियो में तो मैक्सटर्न मुझ को गुंडा बताकर उसे मारने की कोशिश का आरोप लगा रहा है। और आप लोग उसी के बेसिस पर मुझे मुजरिम कर रहे हो। आप में से कई लोग कह रहे हैं, एल्विश तो गुंडा-बदमाश है, इसको पॉलिटिकल सपोर्ट है। मगर मै आज सारी बातें एक-एक करके क्लियर करूंगा।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘आप लोग सागर ठाकुर उर्फ मैक्‍सटर्न का ट्विटर हैंडल खोलकर देख लो, जब से मैं बिग बॉस में गया हूं, तब से लेकर अब तक वो सिर्फ  मुझे उकसा रहा है, पोक कर रहा है। अपने हर पोस्ट में वो मेरे खिलाफ लिख या बोल रहा है। यहाँ तक की मुझे और मेरी आर्मी के लिए गंवार और दोगला जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। हालाँकि हम दोनों एक दूसरे को जानते हैं। हमने एक शूट भी साथ में किया था। मगर उसके बाद से ही वो बदल गया है। इसके बाद से ही वह मेरे बारे में कुछ भी बोलता रहता था। ऐसे में मैंने भी इन बातों को मजे-मजे में लेते हुए उसके पोस्ट पर जवाब दिया। इस बीच उसके एक पोस्ट पर मैंने लिखा कि, “दिल्‍ली में रहता है तू ये ध्यान रख‍ियो। दरअसल, मेरे पास इसका नंबर था, मैं चाहता था कि इससे फोन पर बात कर के इस मामले को खत्म कर दूँ। और उससे पूछा कि तुम मेरे खिलाफ इतना क्यों लिखते हो। इस बात को लेकर मैंने उसको मैसेज भी किया। जिसका रिप्लाई करते हुए इसने धमकी देते हुए कहा कि तो मिल लेते हैं ना। मैंने भी कहा ठीक है। फिर इसने वो सारी चैट जानबूझकर अपने सोशल मीडिया पर डाल दी।”

एल्‍विश ने बताया कि, “मिलने की बात पर उन्होंने सागर को घर अपने की लोकेशन भेजा मगर उसने वहां के बजाय बाहर मिलने की बात कही। इसी दौरान उसने स्‍टेटमेंट देते हुए कहा कि तुझे और तेरे घरवालों को जिंदा जला दूंगा और इसी के बाद मामला इतना बढ़ गया। मारपीट में सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि उसके साथ भी लोग थें। उसने ये सब अपने फॉलोवर्स को बढ़ने के लिए किया है। मगर मई पुलिस के जांच में पूरा सहयोग करूँगा। मुझे उम्मीद है पुलिस पुलिस कानूनी रूप से इसकी जांच करे मुझे न्याय देगी।’

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को एलवीश के कुछ समर्थकों और यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्‍सटर्न के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एलवीश और उनके समर्थकों को सागर ठाकुर से हाथापाई करते देखा गया था। इस पूरे मामले को लेकर सागर ने उनपर FIR दर्ज करवाया था। इस बीच एलवीश का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोगों ने भी उनके गिरफ्तारी को लेकर मुद्दा उठाया था। जिसके बाद अब एलवीश ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपना पक्ष रखा है। 

Related Articles

Back to top button