
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने सोमवार को अपने नए गाने ‘इश्क नहीं करते’ का टीजर जारी किया। ट्विटर पर ‘डर्टी पिक्चर’ अभिनेता इमरान हाशमी ने लिखा, “सबसे बहुप्रतीक्षित गीत ‘इश्क नहीं करते’ का टीज़र अब केवल डीजे रिकॉर्ड्स वाईटी चैनल पर है।” बता दे कि यह गाना 24 मार्च को रिलीज होगा।
टीजर में इमरान के अलावा ‘पल पल दिल के पास’ सहर बंबा और ‘तेरी मिट्टी’ जैसे गानों के लिए जाने जाने वाले पंजाबी गायक बी प्राक को देखा जा सकता है। इस रोमांटिक गाने का निर्माण डीआरजे रिकॉर्ड्स और पंजाबी संगीत गीतकार-निर्माता जानी ने किया है। जबकि बी प्राक ने इस गाने को गाया है।
B2TGETHER PROS द्वारा निर्देशित गीत DRJ रिकॉर्ड्स के YouTube चैनल पर 24 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। वहीं इस वीडियो सॉन्ग में इमरान हाशमी सहर बाम्बा के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। बता दे कि इस वीडियो सॉन्ग को यूएई के खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है।