
Entertainment Desk : सब टीवी पर आने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार शैलेश लोढ़ा ने शो को बाय बाय कह दिया है. शैलेश अब अपना एक कॉमेडी शो शेमारू टीवी पर लेकर आ रहें हैं. एक्टर के शो का नाम ‘वाह भाई वाह है’, जिसमे मुख्य तौर पर शैलेश होस्ट की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. यह शो जल्द ही लांच होगा. आपको बता दें कि यह शो रियलिटी शो जैसा तो होगा लेकिन इसमें कोई कम्पटीशन नहीं होगा सिर्फ मनोरंजन के उद्द्येश्य से इसे लाया जायेगा.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में शैलेश तारक मेहता का रोल निभाते थे, मुख्य किरदार जेठा लाल के फायर ब्रिगेड के नाम से मशहूर तारक मेहता अब शो में नज़र नहीं आएंगे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद फैंस ये उम्मीद जता रहे थे कि शायद वो इस शो में वापसी करेंगे लेकिन इसकी कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है.
कवि भी है शैलेश लोढ़ा
तारक मेहता के नाम से मशहूर शैलेश लोढ़ा असल जीवन में काफी अच्छे कवि भी हैं. शो के माध्यम से लोगों को हंसी की गुदगुदी तो देते ही हैं साथ ही कई सारी कविताओं को भी लिख चुके हैं. सिर्फ कविता ही नहीं बल्कि अच्छे कॉमेडियन के तौर पर भी शैलेश लोढ़ा को जाना जाता है.