
टेलीविज़न के सुपरहिट धारावाहिक “जमाईराजा” से चर्चा में आई अभिनेत्री निया शर्मा अपने ग्लैमर से भरपूर अंदाज के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। जल्द ही वे फैंस को अपने डांस का दीवाना बनाने वाली हैं। उन्होंने इस बार झलक दिखला जा के सीजन 10 में हिस्सा लिया हैं। जिसमें वे अपने बोल्ड अंदाज के साथ अब डांस के भी नज़ारे पेश करेंगी।
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर, काम और लाइफ से जुडी बातों पर खुल कर चर्चा की। एक्ट्रेस ने कहा कि मेहनत करना बहुत जरुरी है, यदि आप मेहनत नहीं कर सकते तो कोई भी आपके साथ काम करना नहीं चाहेगा। उन्होंने डांस शो में कंटेस्टेंट की तरह हिस्सा लेने को लेकर कहा कि वे कोई ट्रेंड डांसर नहीं हैं, लेकिन वे इस शो में अपना बेस्ट देंगी। और ट्रॉफी जीतकर ही घर वापस जाना चाहेंगी।
निया शर्मा ने आगे कहा कि अभी उन्हें लोग उनके ड्रेसिंग सेंस और मेकअप के लिए ही जानते हैं। वे इस सब से आगे निकलना चाहती हैं। उनके पास कोई प्लान बी नहीं हैं। वे अब इस शो से नॉन डांसर से डांसर बन कर ही निकलेंगी। इसलिए उन्हें झलक दिखला जा के मंच पर कड़ी मेहनत करना चाहती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कई बार बयान को गलत तरीके से पेश किया जाता हैं। जब मैंने कहा था कि मेरे पास काम नहीं हैं, तो ऐसा होता है कि कई बार आपके साथ ऐसी चीजें होती हैं। जो आपके का नहीं आती या वे काम नहीं करती हैं। मैं कई सालों से मेकअप और फैशन के लिए काम कर रही हूँ। लेकिन अब मुझे इस फील्ड में अच्छा काम नहीं मिल रहा हैं। मैं इस शो के साथ वापसी करना चाहती हूँ।