Entertainment : सिंघम 3 का इंतज़ार ख़त्म, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दी फिल्म को लेकर अपडेट

रोहित शेट्टी की फिल्मों का इंतज़ार फैंस बेसब्री से करते हैं. इसी सिलसिले में रोहित ने अपने तमाम फैंस को अच्छी न्यूज़ दी है. रोहित शेट्टी ने सिंघम 3 को लेकर घोषणा की है. एक रिपोर्ट की माने तो अजय देवगन अभिनीत और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम 3 का ऐलान हो चूका है, इस फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष अप्रैल में शुरू होगी.

Entertainment Desk : रोहित शेट्टी की फिल्मों का इंतज़ार फैंस बेसब्री से करते हैं. इसी सिलसिले में रोहित ने अपने तमाम फैंस को अच्छी न्यूज़ दी है. रोहित शेट्टी ने सिंघम 3 को लेकर घोषणा की है. एक रिपोर्ट की माने तो अजय देवगन अभिनीत और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम 3 का ऐलान हो चूका है, इस फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष अप्रैल में शुरू होगी.

रोहित शेट्टी फिलहाल केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग कर रहे हैं. यहाँ पर निर्देशक शेट्टी ने मीडिया से बातचीत की और सिंघम 3 को लेकर अपडेट दी. रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंघम 3 पाइपलाइन में है और अगले साल इस पर काम शुरू हो जाएगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्कस रिलीज़ होने के बाद सिंघम 3 की शूटिंग शुरू होगी. आपको बता दें कि सिंघम 2011 में आयी थी जिसे लोगों ने बेहद प्यार दिया था. अजय देवगन की एक्टिंग के लोग कायल भी हुए थे. इसके बाद फिल्म का सिक़्वल 2014 में आया था, इसको भी लोगों ने बेहद सराहा था. अब इसके अगले पार्ट की तैयारी में निर्देशक रोहित शेट्टी हैं जिसकी खबर सामने आते ही फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button