Entertainment : ‘दुपट्टा’ गाने को लेकर ट्रोल हुए वरुण और कियारा, फैंस ने दी ये प्रतिक्रिया, बोले…

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' का इंतज़ार फैंस लम्बे समय से कर रहें है. हाल ही में इस फिल्म का गाना 'नच पंजाबन' रिलीज़ किया गया था. जिसे लोगों ने बेहद प्यार दिया था. अब इस एक और गाना 'दुपट्टा' रिलीज़ हुआ. इसे भी लोग बेहद प्यार दे रहें हैं.

Entertainment Desk : वरुण धवन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का इंतज़ार फैंस लम्बे समय से कर रहें है. हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘नच पंजाबन’ रिलीज़ किया गया था. जिसे लोगों ने बेहद प्यार दिया था. अब इस एक और गाना ‘दुपट्टा’ रिलीज़ हुआ. इसे भी लोग बेहद प्यार दे रहें हैं. गाना रिलीज़ होने की जानकरी खुद एक्टर वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. इस गाने में दोनों कलाकार बेहद खुबसूरत डांस करते हुए नज़र आ रहे है.


हालांकि इस गाने के रिलीज़ के बाद से वरुण और कियारा ट्रोल भी हो रहे हैं. दरअसल गाने का नाम ‘दुपट्टा’ है और पुरे गाने में कहीं भी ‘दुपट्टा’ नज़र नहीं आ रहा है जिसको लेकर लोग सवाल कर रहें है कि दुपट्टा कहाँ है?

आपको बता दें कि ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में निर्मित फिल्म है, इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आ रहें हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया जिसके बाद मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें हैं.

Related Articles

Back to top button