Exit Poll: सांतवी बार बाजी मार रही बीजेपी, कांग्रेस और आप को इतनी सीट का अनुमान

चुनाव खत्म होने के बाद एक्जिट पोल के नतीजे आने शुरु हो गए हैं। एक्जिट पोल के नतीजों की माने से भाजपा एक बार फिर से गुजरात में बड़ी बढ़त करने को तैयार है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं और अब लोग अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का अनुमान लगाए रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव खत्म होने के बाद एक्जिट पोल के नतीजे आने शुरु हो गए हैं। एक्जिट पोल के नतीजों की माने से भाजपा एक बार फिर से गुजरात में बड़ी बढ़त करने को तैयार है। गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 तारीख को आएंगे।

एग्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा के लिए बड़े बहुमत की भविष्यवाणी की गई है। सोमवार को जारी किए गए अधिकतर एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में बड़ी बढ़त की रुप में दिखाया गया है। अगर एक्जिट पोल की माने तो बीजेपी गुजरात में लगातार सातवीं बार सरकार बनाने के लिए तैयार है।

इंडिया न्यूज-जन की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात मे बीजपी को 117 से 140 तो कांग्रेस को 34 से 51 आम आदमी पार्टी को 6 से 13 तो अन्य को 1 से 2 सीट की भविष्यवाणी की गई है। तो वहीं आजतक एक्सिस माय इंडिया के मुताबकि बीजेप 129-151, कांग्रेस 16-30, आम आदमी पार्टी 9-21 तो वहीं अन्य को 2 से 6 सीट मिलने का अनुमान है। न्यूज 24-टुडेज चाणक्या की रिपोर्ट के मुताबिक बीदेप 150, कांग्रेस 19, आम आदमी पार्टी 11 और अन्य को 02 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button