
यूपी के फर्रुखाबाद जनपद लगातार घटनाये कम होने का नाम नहीं ले रहे है। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र से 3 दिन पहले गयव युवक का शव शहर से तक़रीबन 12 किलोमीटर दूरी पर गेहू के खेत में पड़ा मिला। शव की शिनाख्त न होने से पुलिस ने जब खोजबीर की तो पता चला की की युवक 3 पहले घर से गया था। परिजन शव की शिनाख्त के लिए जब मौके पर पहुंचे तो पिता ने अपने पुत्र के रूप में शव की शिनाख्त की। फिलहाल युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
फतेहगढ़ निवासी युवक का 3 दिन बाद गेहूं के खेत में पड़ा मिला शव। पूरा मामला राजेपुर थाना क्षेत्र गांव तुसौर के निकट का है जहां पर 3 तारीख में शाम 7:30 बजे फतेहगढ़ का युवक साफेज पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 25 साल निवासी मछली टोला फतेहगढ़ से देर शाम को गायब हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। वही आज दोपहर बाद मृतक साफेस का तुषार गांव के निकट गेहूं के खेत मे शव पड़ा मिला है।
.
घटना की जानकारी होने पर थाना अध्यक्ष राजेपुर दिनेश कुमार गौतम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एसओ राजेपुर सीओ आदि भारी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर मृतक के पिता मोहम्मद सलीम ने हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया है कि दिनांक 3/ 4 2022 को शाम को घर से मेरा पुत्र गायब हुआ था। एसआई राजेश कुमार थाना राजेपुर ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।