
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच रविवार को खेला जायेगा। इस मुकाबले में अर्जेंटीना का मजबूत मानी जा रही हैं। इससे पहले फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच मुकाबलों में अर्जेंटीना ने अधिकतर मुकाबलों में जीत हासिल की हैं। अब तक दोनों देशों के बीच फुटवाल मैच के 12 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 6 मुकाबलों में अर्जेंटीना ने जीत हासिल की जबकि 3 मुकाबले ड्रा रहे हैं।
- 1930: World Cup — फ्रांस 0 अर्जेंटीना 1
- 1965: Friendly — फ्रांस 0 अर्जेंटीना 0
- 1971: Friendly — अर्जेंटीना 3 फ्रांस 4
- 1971: Friendly — अर्जेंटीना 2 फ्रांस 0
- 1972: Friendly — अर्जेंटीना 0 फ्रांस 0
- 1974: Friendly — फ्रांस 0 अर्जेंटीना 1
- 1977: Friendly — अर्जेंटीना 0 फ्रांस 0
- 1978: World Cup — अर्जेंटीना 2 फ्रांस 1
- 1986: Friendly — फ्रांस 2 अर्जेंटीना 0
- 2007: Friendly — फ्रांस 0 अर्जेंटीना 1
- 2009: Friendly — फ्रांस 0 अर्जेंटीना 2
- 2018: World Cup — फ्रांस 4 अर्जेंटीना 3