यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी पर चलने लगा पार्न वीडियो, 3 मिनट तक चली फिल्म

इसके बाद स्टेशन पर कुछ ऐसा हुआ कि सब अचानक चौंक गए। इस घटना से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों का सिर शर्म से झुक गया।

बिहार के पटना जंक्शन से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। कुछ लोग ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे तो कुछ ट्रेन से उतरे और अपने गंतव्यों को जा रहे थे। इसके बाद स्टेशन पर कुछ ऐसा हुआ कि सब अचानक चौंक गए। इस घटना से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों का सिर शर्म से झुक गया।

बिहार के पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे टीवी स्क्रीन पर पॉर्न फिल्म चल गई। यात्रियों की सुविधा के लिए या विज्ञापन के लिए रेलवे जंक्शन प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी सेट पर अचानक ब्लू फिल्म का प्रसारण हो गया। ये पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में यात्री यहां ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अश्लील वीडियो लगने के बाद यह फिल्म 3 मिनट तक चली।

इस घटना की गंभीरता को देखने हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी सेट पर जैसे ही फिल्म का प्रसारण हुआ, वहां मौजूद कई यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। यात्रियों का कहना है कि तीन मिनट से ज्यादा समय तक ब्लू फिल्म चलती रहती है।

Related Articles

Back to top button
Live TV