देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 साल पुराना कानपुर स्थित अपना घर बेच दिया है. शुक्रवार को पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के मकान की रजिस्ट्री हुई. कानपुर के दयानन्द विहार स्थित पूर्व राष्ट्रपति के इस मकान में अब श्रीति बाला और डॉक्टर शरद कटियार रहेंगे. घर के बाहर एक नेमप्लेट भी लगी हुई है जिस पर रामनाथ कोविंद का नाम खुदा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, यह मकान रामनाथ कोविंद में बतौर वकील काम करते हुए बनवाया था. अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान रामनाथ कोविंद कई बार कानपुर दौरे पर आए लेकिन समयाभाव के चलते अपने इस मकान नहीं जा सके. बतौर राष्ट्रपति उनके कार्यकाल में पत्नी सविता कोविंद बस एक बार ही इस घर में आ सकीं. यह मकान एक फ्लोर का है और 286 वर्ग मीटर जमीन पर बना हुआ है.
कानपुर का दयानन्द विहार इलाका पूर्व राष्ट्रपति के इस निवास के चलते ही VIP दर्जा रखता था. रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनते ही उनके इस घर को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था. राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के तहत पुलिस की एक कंपनी हमेशा उनके इस आवास पर तैनात रहती थी. बता दें कि मकान के खरीददार श्रीति बाला और डॉक्टर शरद कटियार इसे पूर्व राष्ट्रपति की कृपा मानते हैं.
इससे पहले दोनों ने दिल्ली में रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. वो दोनों पूर्व राष्ट्रपति के सज्जन और सरल स्वभाव की प्रशंसा करते नहीं थकते. कानपुर के बिल्हौर में शरद और श्रीति बाला श्रीश नर्सिंग होम के नाम से प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते हैं. मकान खरीदने के प्रकरण को वो इसे प्रॉपर्टी के जरिए से न देखने का अनुरोध करते हैं. वे इसे पूर्व राष्ट्रपति की कृपा मानते हैं और कीमत भी वह खुद नहीं बताते.