लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले, जेल में सड़ेंगे… !

हरिद्वार पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले के दोषियों पर...

हरिद्वार पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और घोटाले के दोषी जेलों में सड़ेंगे। डॉ निशंक ने कहा कि सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से सबक मिलेगा और भविष्य में कोई ऐसे घोटाले करने की सोच भी नही सकेगा।

आपको बता दे कि डॉक्टर निशंक हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उन्होंने जोशीमठ आपदा पर कहा कि सरकार तेजी से राहत बचाव का काम कर रही है आपदा पीड़ितों को युद्धस्तर पर राहत पहुंचाने के साथ ही उन्हें विस्थापित करने का काम किया जा रहा है।

इसके साथ ही रामचरितमानस को लेकर बिहार के मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने मंत्री को नसीहत दी और कहा कि उन्हें भगवान राम के बारे में पढ़ना चाहिए। भगवान राम केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी पूजे जाते हैं इसलिए लोगों को सोच समझकर उनके बारे में टिप्पणी करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button