होली को लेकर 4 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया, पुलिस बल व PAC मौके पर तैनात

मस्जिदों को ढकने के साथ आसपास भारी मात्रा में पुलिस बल व पीएसी को तैनात किया गया है जो कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे।

उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम के साथ त्योहारों का सीजन भी जोरों शोरों पर है। एक तरफ होली तो दूसरी तरफ रमदान को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियों का माहौल देखने को मिल रहा है। इस बीच पुलिस ने भी संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए होली में किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही तेज कर दी है। खबर है कि होली के त्यौहार में शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अलीगढ़ शहर के 4 अति संवेदनशील क्षेत्रों की शाही मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है।

मस्जिदों को ढकने के साथ मस्जिदों के आसपास भारी मात्रा में पुलिस बल व पीएसी को तैनात किया गया है जो कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। तिरपाल से ढकने वाली चारों मस्जिदें शहर के अति संवेदनशील क्षेत्र में है और इन मस्जिदों को ढकने का कारण इतना है कि होली का रंग मस्जिदों पर न जाए जिससे की क्षेत्र का माहौल खराब हो। इसके साथ ही मस्जिदों के आसपास भारी मात्रा में पुलिस बल व पीएसी को तैनात किया जाता है।

जानकारी देते हुए क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यहां हिंदू और मुस्लिम मिश्रित आबादी रहती है। होली का त्यौहार है और ऐसे में मस्जिदों पर रंग ना पड़े जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर वर्ष इन मस्जिदों को तिरपाल से ढकवा दिया जाता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा हर बार इस तरह की सुविधाओं के साथ अन्य भी समस्त सुविधाएं की जाती है जिससे कि हिंदू और मुस्लिम मिलकर भाईचारे के साथ त्योहार मनाए।

Related Articles

Back to top button