
पौराणिक संस्कृति और रीति रिवाज, खानपान, पहनावा और लोक कला सहित गांव में इंटीग्रेटेड फार्मिंग को लेकर भी जमकर तैयारियां की जा रही है। टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर में मई एंव जून माह में आयोजित होने वाले G20 सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर टिहरी जिला प्रशासन की ओर से इन दिनों चलाई जा रही है। वहीं जिला प्रशासन ने नरेंद्रनगर विकासखंड के अंतर्गत कोडारना, ओणी, सोनी और भैंसर्क गांव को G20 सम्मेलन को लेकर गांव चयनित की गए हैं।
इन गांव में जिला प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाओं को चाक-चौबंद करने के लिए लगातार इन गांवों का भ्रमण कर और संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने कहा कि गांव में रास्तों,सड़क,पंचायत घर, स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र, पहाड़ी शैली के बने घरों और गांव की पौराणिक संस्कृति और रीति रिवाज, खानपान, पहनावा और लोक कला सहित गांव में इंटीग्रेटेड फार्मिंग को लेकर भी जमकर तैयारीयां की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मई एंव जून माह में होने वाली G20 सम्मेलन की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। समय-समय पर तैयारीयों का निरीक्षण भी जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
रिपोर्ट- सूर्य प्रकाश रमोला